श्रीलंकाको १० विकेटसे हरा २-० से जीती शृंखला
जोहानिसबर्ग (एजेन्सियां)। लुंगी एनगिडी और लुथो सिपामला की धारदार गेंदबाजी से श्रीलंका को दूसरी पारी में २११ रन पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन लंच के बाद १० विकेट से जीत हासिल करके दो मैचों की शृंखला २-० से अपने नाम कर ली। श्रीलंका के ६७ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने ऐडन मार्कराम (नाबाद ३६) और डीन एल्गर (नाबाद ३१) की पारियों की बदौलत १३.२ ओवर में बिना विकेट खोए ६७ रन बनाकर जीत दर्ज की। इससे पहले एनगिडी ने ४४ रन देकर चार जबकि सिपामला ने ४० रन देकर तीन विकेट विकेट चटकाए जिससे कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (१०३) के शतक के बावजूद टीम ५६.५ ओवर में सिमट गयी। श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में १५७ रन बनाए थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने ३०२ रन बनाकर १४५ रन की बढ़त हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट भी पारी और ४५ रन से जीता था। यह शृंखला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और दक्षिण अफ्रीका ने पूरे १२० अंक हासिल किए। श्रीलंका ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर १५० रन से की। करूणारत्ने ने ९१ रन से आगे खेलते हुए एनरिच नोट्र्जे पर लगातार दो चौकों के साथ १२३ गेंद में शतक पूरा किया। श्रीलंकाई कप्तान हालांकि नोट्र्जे के अगले ओवर में गेंद को हवा में लहराकर वियान मुल्डर को कैच दे बैठे। उन्होंने १२८ गेंद की अपनी पारी में १९ चौके मारे। एनगिडी ने अगले ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (३६) को तेंबा बावुमा के हाथों कैच कराके श्रीलंका को छठा झटका दिया। विल्डर ने इसके बाद दासुन शनाका (आठ) को पवेलियन भेजा जबकि सिपामला ने वानिंदु हसारंगा (१६), दुष्मंता चमीरा (शून्य) और असिता फर्नांडो (शून्य) को आउट करके श्रीलंका की पारी का अंत किया। श्रीलंका ने अपने अंतिम छह विकेट सिर्फ ३५ रन जोड़कर गंवाये।