भारतीय हॉकी को एक ही दिन में दोहरा झटका लगा है. इससे पहले मॉस्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य रविंदर पाल सिंह का भी कोरोना से निधन हो गया था. वह 65 साल के थे और करीब दो सप्ताह तक कोरोना वायरस से जंग लड़ते रहे. शुक्रवार को उनकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था.
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और कोच एमके कौशिक (MK Kaushik) कोरोना से जंग हार गए और इस वायरस से लड़ते हुए शनिवार को उनका निधन हो गया. साल 1980 में मॉस्को ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे कौशिक को परेशानी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिवार के अनुसार, 66 साल के कौशिक के ऑक्सीजन स्तर में लगातार बदलाव हो रहा था.