Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली-एनसीआर में फिर से लौटने वाली है तेज ठंड!


नई दिल्ली, । दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। दिल्ली में दो दिन बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज होगी। मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बादल छाए रहेंगे साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है। बुधवार को गरज के साथ बारिश होगी और तेज हवाएं भी चलेगी। तेज हवाएं चलने व बारिश होने से सर्दी बढ़ने की संभावना है। 10 फरवरी से मौसम में सुधार होगा।दिन में धूप निकलने की उम्मीद है। इससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के बाद चार दिन तक कोहरा पड़ेगा। 10 व 11 फरवरी को सुबह और शाम घना कोहरे पड़ने की उम्मीद है। जबकि 12 से 13 फरवरी तक हल्का कोहरे पड़ेगा। कोहरे की वजह से वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।अभी भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में सुबह और शाम को कोहरा पड़ रहा है।