News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली को पूरी वैक्सीन मिले तो 3 महीने में पूरा हो जाएगा टीकाकरण: केजरीवाल


  •  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली में आज वैक्सीन की बहुत कमी है। उन्होंने बताया, अगर हमें पर्याप्त वैक्सीन मिल जाए तो हम तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट करना चाहते हैं। दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के 1.5 करोड़ लोग हैं तो 3 करोड़ वैक्सीन चाहिए। दिल्ली सरकार को अब तक कुल 40 लाख वैक्सीन मिली है।

केजरीवाल ने कहा है कि पिछले कई दिनों से 45 से कम लोगों का टीकाकारण हुआ है, उससे युवाओं में जोश है। अभी 100 स्कूलों में व्यवस्था की है, इसको बढ़ाकर 250-300 कर देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगभग 1 लाख इंजेक्शन लग रहा है, जिसका रेशियो 50-50 हजार का है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के बाहर से लोग आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं और दिल्ली की व्यवस्था से खुश भी हैं।