Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में बनने शुरू हो गए निजी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन,


नई दिल्ली, इलेक्टि्रक वाहनों के चार्जिंग की समस्या हल करने के लिए दिल्ली में अब निजी चार्जिंग स्टेशन बनने लगे हैं। दक्षिणी दिल्ली व पूर्वी दिल्ली में इस तरह के दो चार्जिंग स्टेशन बन चुके हैं। इसे बढ़ावा देने के लिए पहले 30 हजार चार्जिंग स्टेशन पर दिल्ली सरकार छह हजार रुपये सब्सिडी देगी। सरकार की इस पहल से ई-वाहन चालकों को घर के नजदीक चार्जिंग की सुविधा मिल सकेगी।

राजधानी में अस्पताल, माल, थिएटर, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी आदि में ई चार्जिंग स्टेशन बनाने में आसानी हो इसके लिए दिल्ली सरकार की एकल खिड़की सुविधा शुरू की है। चार्जिंग स्टेशन के लिए मात्र साढ़े चार रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। इस सुविधा का लाभ उठाते हुए कुछ दिनों पहले मुनिरका स्थित डीडीए फ्लैट में पहला चार्जिंग स्टेशन बनाया गया। उसके बाद शनिवार को पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में स्थापित किया गया।