News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

दिल्ली में 632 नए कोरोना संक्रमितों के बीच आई राहत की खबर,


नई दिल्ली, । दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना के केस में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि सोमवार के मुकाबले मंगलवार की स्थिति बेहतर दिखी। मंगलवार की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 632 नए संक्रमितों की पहचान की गई है। वहीं, ठीक होने वालों की संख्या करीब 414 रही। अच्छी बात यह रही कि कोरोना महामारी के कारण मंगलवार को किसी की मौत की खबर नहीं आई। 632 मरीज मिलने के साथ ही कोरोना के एक्टिव केसों की बात की जाए तो यह 1947 पहुंच गई है। राजधानी का संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत पहुंच गई है।

डीडीएमए की बैठक में हो सकता है मास्क पर फैसला

इधर, दिल्ली सरकार लगातार कोरोना महामारी पर पैनी निगाह रख रही है। इसके साथ ही बुधवार को होने वाली दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक पर लोगों की नजर रहेगी। इस बैठक में यह निर्णय लिया जा सकता है कि लोगों को मास्क फिर से पहनने के लिए अनिवार्य किया जा सकता है।

संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत

 

राजधानी में मंगलवार को कोरोना में बढ़ोतरी के बावजूद संक्रमण दर 7.72 से घटकर 4.42 प्रतिशत पर आ गई है। दरअसल, सोमवार के मुकाबले अधिक सैंपल की जांच होने से संक्रमण दर में कमी आई। 24 घंटे में 14 हजार 299 सैंपल की जांच हुई। जबकि इससे पहले छह हजार 492 सैंपल की जांच हुई थी। राजधानी में पांच अप्रैल से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए हैं, तब से अभी तक कोरोना के कुल 4099 नए मरीज मिल चुके हैं। पांच अप्रैल को कोरोना के 112 नए मरीज मिले थे और संक्रमण दर 1.05 प्रतिशत थी। मौजूदा समय में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1947 हो गई है। इनमें से 41 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। 1274 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या 625 है।