Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली सरकार करेगी गणेश पूजा, CM केजरीवाल बोले- घरों में रहकर करें आराधना


  1. नई दिल्ली. गणेशोत्सव की धूम के बीच आज दिल्ली सरकार भी भगवान गणेश की पूजा करेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसका बाकायदा ऐलान किया. उन्होंने इसे देशभक्ति के साथ जोड़ते हुए लोगों को गणेश चतुर्थी का महत्व और उसे मनाए जाने के इतिहास के बारे में बताया. महाराष्ट्र में बाल गंगाधर तिलक द्वारा गणेश चतुर्थी मनाने की शुरुआत की कहानी बताते हुए सीएम केजरीवाल ने बताया कि देशभक्ति और आध्यात्मकिता का पाठ हमें अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए. इसी कारण आज दिल्ली सरकार गणेश पूजन का भव्य आयोजन करने जा रही है. दिल्ली में रहने वाले लोग शाम 7 बजे इसे टीवी पर लाइव देख सकेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि किसी भी काम को शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा करने की परंपरा है. आज हम अपने घरों में भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि मेरी अपील है आप अपने बच्चों को भारत में गणेश चतुर्थी के गौरव भरे इतिहास के बारे में जरूर बताएं. बाल गंगाधर तिलक ने पुणे में पहली बार ब्रिटिश काल में सार्वजनिक जगह पर गणेश उत्सव मनाया था. उनकी यह कोशिश एक आंदोलन बनी और स्वतंत्रता आंदोलन में गणेश उत्सव ने लोगों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई. इस आयोजन ने लोगों में देशभक्ति जगाने का काम किया. हम सभी को अपने बच्चों में आध्यात्मिकता और देशभक्ति की भावना डालनी चाहिए.