बलिया। रेवती थाना अंतर्गत रेवती-सहतवार मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड के समीप मंगलवार की रात ८ बजे दुकान बंद कर घर जा रहे दुकानदार मुन्ना गुप्ता का फिल्मी स्टाइल में चार पहिया वाहन सवार बदमाशों ने दो हजार रूपये की छिनैती कर फरार हो गये। घटना से आवाक व सहमें दुकानदार द्वारा पुलिसिया लफड़े से बचने के लिए पुलिस को सूचना तक नहीं दी गयी। रेवती रेलवे स्टेशन के समीप बिसुनपुरा गांव निवासी मुन्ना गुप्ता निवासी रेवती बस स्टैंड के पूरब रेवती-बैरिया मार्ग के किनारे चाय-समोसा की दुकान है। मंगलवार की रात वह दुकान बंद कर अपने पुत्र मट्टू गुप्ता के साथ घर जा रहा था। मट्टू गुप्ता आगे-आगे साईंकिल से तथा मुन्ना गुप्ता पीछे से पैदल जा रहा था। अभी बस स्टैंड से आगे बढ़े थे तब तक सेनानी पथ के समीप पीछे से आये चार पहिया वाहन सवार चार बदमाशों ने गाड़ी खड़ी कर उसे गाड़ी में खींच कर बैठाने लगे। जबकि एक बदमाश उसके पैन्ट की पैकेट में हाथ डाल दिया तथा पैकेट में रखा विक्री का दो हजार रूपया लेकर फरार हो गये। घटना से डरे सहमे मुन्ना गुप्ता ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के उपाध्यक्ष शांतिल गुप्ता ने बताया कि अभी तक नगर में बाजार से बाईक चोरी व सोलर लाईट की बैटरी चुराने जैसी की घटना हो रही थी। अब सरे-राह इस तरह की छिनैती की घटना से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। श्री गुप्ता ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है।