नयी दिल्ली (आससे.)। देश में अब तक 29 लाख 28 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। गुरुवार तक 5 लाख 72 हजार से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी गई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 20 हजार से अधिक रोगियों के ठीक होने से स्वस्थ होने की दर 96.96 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि एक करोड तीन लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड के सक्रिय मामलों में निरन्तर कमी आ रही है। इस समय संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 71 हजार 686 रह गई है जो कुल संक्रमितों की 1.60 प्रतिशत है। मंत्रालय के मुताबिक देश में कल 18 हजार 855 नये रोगियों के आने से संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड सात लाख से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कल 163 लोगों की मौत की पुष्टि होने के साथ ही मृतकों का आंकडा बढकर एक लाख 54 हजार से अधिक हो गया है। वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा परिषद ने कहा है कि कल विभिन्न जांच केन्द्रों में सात लाख 42 हजार कोविड जांच की गई। देश में अब तक 19 करोड 50 लाख कोविड जांच की जा चुकी है।