पटना

देश भर के स्कूलों में मिलेगी नवाचार को मान्यता


      • राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर बनेगी टीचर रिसोर्स रिपोसिटरी, केंद्र का फैसला
      • बिहार के लिए 10 नोडल अफसर तैनात, हर साल मनेगा शिक्षक पर्व 

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। देश भर के स्कूलों में नवाचार को मान्यता मिलेगी। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल टीचर रिसोर्स रिपोसिटरी (एनटीआरआर) गठित होगी। राज्य स्तर पर स्टेट टीचर रिसोर्स रिपोसिटरी (एसटीआरआर) बनेगी। राज्य स्तर पर स्टेट टीचर रिसोर्स रिपोसिटरी (एसटीआरआर) के गठन के लिए  दस नोडल अफसर बनाये गये हैं। इसके साथ ही हर साल राष्ट्र एवं राज्य स्तर पर शिक्षक पर्व मनेगा।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्यसचिव संजय कुमार द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा) को दिये गये निर्देश के मुताबिक शिक्षक पर्व 2020 एवं एवं 2021 के सफल आयोजन एवं सीखने की निरंतरता को बनाये रखने में शिक्षकों के योगदान एवं उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की हर स्तर पर सराहना की गयी है। कोविड-19 के संक्रमण के समय सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों की प्रतिभा एवं उनके द्वारा किये गये नवाचार को स्कूलों ने अपनाया तथा दूसरे भी उससे प्रेरित हुए। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षक पर्व राज्य स्तर एवं राष्ट्र स्तर पर प्रतिवर्ष मनाने का निर्णय लिया है।

शिक्षकों की प्रतिभा, उनके सीखने की प्रक्रिया एवं नवाचार को मान्यता देने की दृष्टिï से राष्ट्र स्तर पर नेशनल टीचर रिसोर्स रिपोसिटरी (एनटीआरआर) बनाने का निर्णय केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा लिया गया है, जिसमें देश के सभी राज्यों के शिक्षक होंगे। इसके लिए राज्य स्तर पर स्टेट टीचर रिसोर्स रिपोसिटरी (एसटीआरआर) बनाने का केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय का निर्देश है। स्टेट टीचर रिसोर्स रिपोसिटरी (एसटीआरआर) में नयी शिक्षा नीति 2020 के चिन्हित प्रत्येक विषय पर सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के नवाचार करने वाले 15-20 शिक्षकों को चिन्हित किया जाना है। स्टेट टीचर रिसोर्स रिपोसिटरी (एसटीआरआर) में से ही चार-पांच शिक्षकों को राज्यस्तरीय कमेटी द्वारा राष्ट्र के लिए नामित करना है।

नयी शिक्षा नीति 2020 के चिन्हित 10 विषयों (थीम) पर राज्य स्तर पर नोडल अफसर नामित किये गये हैं। इसमें राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंसाधन परिषद (एनसीईआरटी) की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रमोला सोनी, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंसाधन परिषद (एनसीईआरटी) की  प्रोफेसर सुनीति सनवाल, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंसाधन परिषद (एनसीईआरटी) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुखविंदर भगत सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंसाधन परिषद (एनसीईआरटी) की प्रोफेसर शारदा सिन्हा, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंसाधन परिषद (एनसीईआरटी) की प्रोफेसर रंजना अरोड़ा, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंसाधन परिषद (एनसीईआरटी) के प्रोफेसर विनय सिंह, नीपा की प्रोफेसर वीरा गुप्ता, सीबीएसई की संयुक्त सचिव स्वेता सिंह, कल्चरल इंस्टीच्यूट ऑफ एडुकेशन टेक्नोलॉजी की प्रोफेसर इंदु कुमार एवं राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंसाधन परिषद (एनसीईआरटी) के प्रोफेसर डॉ. आर. के. पाठक शामिल हैं।