Latest News नयी दिल्ली स्वास्थ्य

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2.95 लाख लोग हुए संक्रमित,


देश में कोरोनावायरस का प्रकोप फैला हुआ है. लगातार रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2,95,041 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 2,023 लोगों की मौत हुई है. यह एक दिन में नए केस और मौतों के सबसे अधिक मामले हैं. कोविड-19 से देश में अब तक 1,82,553 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल 1,56,16,130 केस सामने आ चुके हैं और इस घातक वायरस से 1,32,76,039 ठीक हो चुके हैं. वहीं, अभी सक्रिय मामलों की संख्या 21,57,538 है. इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की 29,90,197 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,01,19,310 हुआ.

’15 अप्रैल के बाद 10 गुना बढ़े कोरोना मरीज’

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ एक हाई लेवल बैठक की, जिसमें सभी केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के साथ कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के साथ ही उसके प्रबंधन और स्थिति का सामना करने के लिए प्रतिक्रिया नीति पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा है कि देशभर में कोरोना के नए मामलों में बड़ी तेजी से वृद्धि हुई है. एक जनवरी को भारत में बताए गए 20,000 मामले अब 15 अप्रैल के बाद से रोजाना 10 गुना बढ़ चुके हैं. पिछले 11 दिनों में 9 अप्रैल को आए 1 लाख 31 हजार मामले अब लगभग दोगुना बढ़ कर 20 अप्रैल को 2 लाख 73 हजार हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से पीड़ित रोगियों को चिंहित करने के लिए तत्काल सर्वेक्षण किया जाना चाहिए. उन्होंने कोविड प्रबंधन से जुड़े सभी छोटे-बड़े विषयों की योजना का प्रारूप तैयार करने करने के लिए कहा है और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए उन्होंने वहां जाने वाले सभी श्रमिकों के नियमन और कंटेनमेंट का निरीक्षण करने का सुझाव दिया.