Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

दो दिन की बढ़त के बाद थमी सेंसेक्स की रफ्तार, दिखी 123 अंक की गिरावट


नई दिल्ली, । दो दिन के बढ़त के बाद शुक्रवार के अंतिम कारोबार में सेंसेक्स में थोड़ी नरमी देखी गई। शेयर बेंचमार्क सेंसेक्स 123 अंक की गिरावट के साथ आया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दो दिनों की बढ़त के बाद 123.52 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,682.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ने 60,774.14 के ऊपरी और 60,501.74 के निचले स्तर को छुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 36.95 अंक या 0.21 प्रतिशत फिसलकर 17,856.50 पर बंद हुआ।

वहीं, सुबह के शुरूआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 173.69 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 60,632.53 अंक पर आ गया था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 54.15 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 17,839.30 अंक पर पर था।

jagran

टॉप गेनर्स और लूजर्स

टॉप गेनर्स की लिस्ट में टाटा मोटर्स, एलएंडटी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के शेयर आते हैं। बीएसई मिडकैप गेज 0.04 प्रतिशत बढ़ा, और स्मॉलकैप सूचकांक 0.48 प्रतिशत बढ़ा। वहीं, एचसीएल टेक सबसे ज्यादा 2.79 प्रतिशत गिरा। इसके बाद टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, विप्रो, इंफोसिस और एमएंडएम का स्थान रहा।

शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान के साथ बंद हुए, जबकि टोक्यो और सियोल लाभ के साथ बंद हुए। अंतर्राष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.32 प्रतिशत बढ़कर 86.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने गुरुवार को 144.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

 

रुपया हुआ धीमा

घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती को देखते हुए शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 82.55 (अनंतिम) पर बंद हुआ। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.61 पर खुली और एक दिन में 82.64 के निचले स्तर और 82.34 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। सुबह के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरकर 82.63 पर आ गया था।