नई दिल्ली, । दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति का भाजपा विरोध कर रही है। इसे लेकर पार्टी लगातार आंदोलन कर रही है। आने वाले दिनों में इसे लेकर राजनीति और तेज होगी। पार्टी की कोशिश इसे निगम चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाने की है। पार्टी के बड़े नेता इसे लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चार फरवरी को वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी।
नगर निगम चुनाव नजदीक है। इसके साथ ही सभी पार्टियां एक-दूसरे को कठघरे में खड़ा करके अपनी चुनावी जमीन मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं। आम आदमी पार्टी जहां भाजपा शासित निगमों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अपने पक्ष में चुनाव का माहौल बनाने में लगी हुई है। वहीं, भाजपा नेता आप सरकार की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। प्रदूषण की समस्या, बसों की कमी, झुग्गी बस्तियों की समस्या सहित अन्य मुद्दे को लेकर पार्टी के नेता दिल्ली सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। इन समस्याओं को उठाने के साथ पार्टी सबसे ज्यादा ध्यान नई आबकारी नीति को लेकर सरकार को घेरने पर ध्यान दे रही है।