Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने चीन में MBBS की पढ़ाई के प्रति छात्रों को किया सावधान


नई दिल्ली, : चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। आठ फरवरी को आयोग के तरफ से जारी एक पत्र में चीन द्वारा एमबीबीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए नोटिस पर ध्यान केंद्रित किया गया है। आयोग की सचिव संध्या भुल्लर ने छात्रों को चेतावनी देते हुए कहा है कि, छात्र सोच समझकर यह फैसला करें कि उन्हें मेडिकल की पढ़ाई कहां से करनी है।

गौरतलब है कि, देश में कोविड संक्रमण फैलने के बाद नवंबर 2020 से चीनी वीजा और यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ है। बावजूद इसके चीन के कुछ विश्वविद्यालयों ने विदेशी छात्रों के लिए आगामी शैक्षणिक वर्ष में एमबीबीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें, चीन पर प्रतिबंधों के कारण बड़ी तादाद में विदेशी छात्र, जिनमें भारतीय भी शामिल है। वो चीन वापस नहीं जा पाए हैं, जिसके चलते उनकी चीनी विश्वविद्यालयों में चल रही चिकित्सा शिक्षा अधर में है।