नई दिल्ली, । दिल्ली राजधानी दिल्ली में भाजपा और दिल्ली के लोगों का आंदोलन रंग लाया और केजरीवाल सरकार को शराब नीति का अपना फैसला वापस लेना पड़ा। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शराब नीति को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जेल जाने का डर है।
इसलिए शराब नीति को वापस लिया, लेकिन दोनों बच नहीं सकते हैं। इसमें करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है। भाजपा नेता ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में शराब ठेकेदारों का पैसा लगा है। सिसोदिया को बताना चाहिए कि 144 करोड़ क्यों माफ किया और 30 करोड़ रुपये जमानत राशि क्यों वापस की गई। शराब ठेकेदारों का कमीशन 10 प्रतिशत क्यों बढ़ाया गया।