रांची

नगर आयुक्त ने की इन्फोर्समेन्ट सेल के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक


नगर आयुक्त ने की इन्फोर्समेन्ट सेल के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक
रांची। नगर आयुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर निगम सभागार में इन्फोर्समेन्ट सेल के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक हुई। इसमें रांची शहर को स्वच्छ, सुन्दर तथा अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान निर्देश दिया गया कि रांची शहर के दो मुख्य सड़क, रातू रोड चौक से हरमू बाईपास होते हुए बिरसा चौक तक एवं कचहरी चौक से राजेन्द्र चौक होते हुए बिरसा चौक तक सड़क के दोनों ओर गार्बेज फ्री रखना। नगर निगम क्षेत्राधीन सड़क किनारे अवशिष्ट भवन निर्माण सामाग्री, भवन निर्माण सामाग्री पाये जाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हटवाना तथा शास्ति राशि अधिरोपित करना। अवैध निर्माण से संबंधित प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाई करते हुए निर्माण कार्य को बन्द कराकर संबंधित व्यक्ति को निर्माण से संबंधित दस्तावेज कार्यालय में समर्पित करने के लिए निर्देशित करना। सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कचरों का पृथक्करण के लिए दो डस्टबीन (हरा, पीला रंग ) रखना अनिवार्य है। बिना डस्टबीन पाये जाने वाले प्रतिष्ठानों पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। वाहनों से कचड़ा, गन्दगी तथा थूकने वालों पर नियमानुसार कार्यवाई करते हुए भविष्य से यत्र तत्र कूड़ा नहीं फेकने के लिए प्रेरित करेंगे। बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त किये पान मसाला, गुटका तम्बाकू सिगरेट तथा अन्य तम्बाकू उत्पाद बेचने वालों पर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय या इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। उल्लेखनीय है कि नगर निगम की टीम झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम, 2011, झारखण्ड राज्य ठोस अपशिष्ट नियमावली, 2016, प्रॉपर्टी डिफेसमेंट एक्ट तथा अन्य कार्यालय आदेशों, अधिसूचना के उल्लंघन पर लगातार सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।