वाराणसी

नयी शिक्षा नीति से बच्चों को मिलेगा नया आयाम


दो दिवसीय अधिवेशन में सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी के विचार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि नयी शिक्षा नीति-२०२० को विद्यालयों को अपनाने में भले ही थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन यह शिक्षा नीति छात्रों के भविष्य और उनके क्षमता को बढ़ाने वाले होगा। सी.बी.एस.ई. स्कूल मैनेजर्स असोसियेशन और पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर असोसियेशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे अधिवेशन के दूसरे दिन शनिवार को श्री त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस शिक्षा नीति से बच्चों की आन्तरिक गुणवत्ता का विकास होगा और छात्र इससे स्वरोजगार तथा आत्मनिर्भरता की ओर भी बढ़ सकेंगे।
सीआईएस के सचिव राहुल केसरवानी ने बताया कि वर्तमान समय में जिन चुनौतियों के बीच स्कूलों का संचालन किया जा रहा है, वह अत्यंत कठिन है। नौवीं से १२ वीं तक के बच्चों को स्कूल आने तथा प्रोटोकॉल का पालन करवाना और सामाजिक दूरी के साथ कक्षाओं को संचालन करना एक चुनौती है।कुलभूषण शर्मा ने कहा कि समाज में विद्यालय की एक अहम भूमिका है एवं इस विषम परिस्थितियों में भी विद्यालय जिस तरह से बच्चों तथा समाज के साथ जिस तरीके से खड़ा है उसकी प्रशंसा होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कोविड-१९ हमें एक सीख दे गया तथा विषम परिस्थितियों में भी कक्षाओं के संचालन का तरीका सीखा गया। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमती श्वेता अरोड़ा ने नयी शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्रों को इस शिक्षा नीति से अपनी स्किल का विकास करने का मौका मिलेगा और छात्र क्षेत्रीय भाषा में प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इससे पूर्व सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी, क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमती श्वेता अरोड़ा, सीबीएसई स्कूल मैनेजर्स असोसियेशन के संरक्षक और पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर असोसियेशन के अध्यक्ष डॉक्टर दीपक मधोक, संघटन के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पचैरी, प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्प रंजन अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता मुरलीधर यादव, सीआईएस के सचिव राहुल केसरवानी, अध्यक्ष विशाल जैन, पूर्वांचल वेलफेयर असोसियेशन के उपाध्यक्ष राहुल सिंह समेत प्रदेश के अनेक विशिष्टजन और गणमान्य प्रबन्धकगण ने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।समारोह में शिवमूर्ति मिश्रा, पराग बोस,अनूप खरे, , डॉक्टर उमाशंकर शर्मा, नवलकिशोर, संजयन त्रिपाठी, विलास गिरी, जी.एन .सिंह, समीर सिंह, श्रीमती अर्चना पाण्डेय, श्रीमती मणी ठाकुर और रमेशचन्द आदि उपस्थित रहे । धन्यवाद ज्ञापन सीबीएसई स्कूल मैनेजर्स असोसियेशन के संयुक्त सचिव सुमित दत्ता ने किया।