पटना

नालंदा में कोविड पॉजीटिवों की संख्या बढ़कर हुई 333


      • विम्स से इसके अलावे 21 और लोग के पॉजीटिव होने की खबर लेकिन पोर्टल पर अपडेट नहीं
      • कोविड से विम्स और एनएमसीएच में मौत लेकिन यह मामला भी पोर्टल पर नहीं

बिहारशरीफ (आससे)। नालंदा में आज 13 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 333 हो गयी है। हालांकि अपुष्ट खबर से यह भी जानकारी मिली है कि विम्स में हुए जांच में 21 और लोग संक्रमित मिले है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। आज जो लोग संक्रमित मिले है उसमें एक दंपती यानी दो लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा के है। दोनों लोगों को इलाज के लिए विशेष कोविड हॉस्पिटल विम्स रेफर किया गया है।

मंगलवार को हुए जांच में 13 लोग संक्रमित मिले है। हालांकि यह संख्या पिछले दो दिनों की अपेक्षा कम है, लेकिन विम्स से जिन 21 लोगों के संक्रमित होने की खबर है अगर उसकी पुष्टि हुई तो यह संख्या और अधिक हो सकती है। इसी बीच यह भी खबर मिल रही है कि कोरोना से विम्स में एक तथा एनएमसीएच में एक लोगों की मौत हुई है, लेकिन समाचार प्रेषण तक दोनों हीं मौत को पोर्टल पर अपडेट नहीं किया गया है।