पटना

नालंदा में कोविड वैक्सीनेशन की बढ़ाई गयी रफ़्तार


      • शुक्रवार को 3836 लोगों को दिया गया कोविड वैक्सीन
      • 6000 लोगों के लिए शुक्रवार को पहुंचा कोविड वैक्सीन का डोज
      • जिले में अब तक 215636 लोगों को दिया गया वैक्सीन जिसमें 23557 को दूसरा डोज भी
      • वैक्सीन लेने में पुरुषों से आगे हैं महिलाएं, 92387 पुरुष तो 99668 महिलाएं ली हैं वैक्सीन

बिहारशरीफ (आससे)। नालंदा में कोविड वैक्सीनेशन को और तेज किया गया है। जिले में कुल 88 वैक्सीनेशन सेंटर है, जिसमें 87 सरकारी और एक गैर सरकारी है। जिले में कोविड वैक्सीन की कमी नहीं है। जिले को आज 600 भाईल वैक्सीन प्राप्त हुआ है। यानी कि 6000 लोगों को टीका देने के लिए वैक्सीन उपलब्ध है। शुक्रवार को जिले में 3836 लोगों को कोविड टीका दिया गया है।

इस प्रकार नालंदा जिले में अब तक 2 लाख 15 हजार 636 लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है, जिसमें 1 लाख 92 हजार 79 लोगों को पहला तथा 23557 लोगों को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज भी दिया जा चुका है। खास बात यह है कि जिले में वैक्सीन लेने में पुरुषों से आगे महिलाएं है। 99668 महिलाएं जहां अब तक कोविड वैक्सीन ले चुकी है। वहीं 92387 पुरुष कोविड वैक्सीन लिये है। जबकि अन्य के 24 लोग कोविड वैक्सीन लिये है। जिले में अब तक लोगों को कोवीशील्ड वैक्सीन दिया जा रहा है।

अस्पतालवार अगर वैक्सीनेशन पर नजर डालें तो अस्थावां पीएचसी में आज 110 लोगों को वैक्सीन दिया गया। वहीं बेन में 153, चंडी में 250 लोगों को वैक्सीन दिया गया, वहीं एकंगरसराय में 375, गिरियक में 116, हरनौत में 60, कल्याण बिगहा में 10, हिलसा में 430, इस्लामपुर में 212, कतरीसराय में 90, नगरनौसा में 87, नूरसराय में 213, परबलपुर में 49, रहुई में 101, सरमेरा में 57, राजगीर में 165, सिलाव में 80, थरथरी में 23, करायपरशुराय में 23 तथा सदर अस्पताल बिहारशरीफ में 220 लोगों को कोविड वैक्सीन दिया गया, जबकि बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह में 10, पुलिस लाइन में 255, जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पीटल में 20, विम्स में 40, बिहारशरीफ अरबन पीएचसी में 376 लेागों को आज कोविड वैक्सीन दिया गया।