पटना

सूबे में मिले 6253 नये कोरोना संक्रमित, पटना में 1362


एनएमसीएच में 9, एम्स में तीन की कोरोना से मौत

(निज प्रतिनिधि)

पटना। बिहार में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है। कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। कई निजी अस्पतालों ने आक्सीजन के अभाव में इलाज करना बंद कर दिया है। जिससे राजधानी पटना में हाहाकार मचा हुआ है।

वहीं राज्य सरकार के लिए यह गंभीर चिंता का विषय है। कल मुख्यमंत्री की सर्वदलीय बैठक में जहाँ कई मुद्दों पर चर्चे हुई। वही बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रकोप एक बार फिर काफी तेजी से बढ़ा है। गुरूवार को सूबे में कोरोना के 6133 नए मामले सामने आए थे, वहीं शुक्रवार को रिकार्ड 6253 नए मामले सामने आने के बाद सूबे में हडक़ंप मच गया है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 6253 नए मामले सामने आए हैं। पटना जिला की बात करें तो गुरूवार को 2105 मामले सामने आए थे, वहीं शुक्रवार को काफी हद तक राहत मिली है। शुक्रवार को पटना जिला में 1364 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पटना के अलावे बिहार के अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों में भागलपुर में 386, बेगूसराय में 257, सारण में 248, सहरसा में 115, शेखपुरा 32, वैशाली 117, प. चंपारण में 151, पूर्वी चंपारण 144, जहानाबाद 139, लखीसराय 49, मुजफ्फरपुर 393, नालंदा 117, नवादा 100, मुंगेर 173, समस्तीपुर 103, भोजपुर 142, दरभंगा 56, औरंगाबाद 182, अरवल 97, गया में 590, सुपौल 50, सीवान 147, पूर्णिया 137, रोहतास में 169 नए मामले सामने आए हैं।

जबकि कोरोना संक्रमण के 33465 एक्टिव मामले हैं। वहीं विगत 24 घंटे में 1853 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं कुल 100404 सैम्पल की जांच हुई है। अबतक कुल 2,72,403 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत घटकर 88.57 हो गया है।

एनएमसीएच में 9, एम्स में तीन की कोरोना से मौत

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार का दिन सबसे खराब रहा। ऐसे में बेकाबू हुए कोरोना वायरस से इलाज के दौरान 9 संक्रमित की मौत हो गयी है। साथ ही अब तक अस्पताल में राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये कोरोना संक्रमित 246 ने दम तोड़ दिया है।

इस बात की जानकारी देते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिन मरीजों ने दम तोड़ा हैं उसमें पटना के स्व श्यामदेव प्रसाद के 70 वर्षीय पुत्र वालेश्वर प्रसाद (इआरएम-50, भर्त्ती (दिनांक-11-4-2021), सिटी कोर्ट, गुलजारबाग पटना सिटी कोर्ट गुलजारबाग के अर्जुन पसाद के 70 वर्षीय पत्नी कमला देवी (इआरएम-71, भर्त्ती-11-4-2021), ठाकुरबाड़ी, मुंगेर के स्व राम नारायण मंडल के 65 वर्षीय पुत्र गोपाल कृष्ण मंडल (इआरएम-94, भर्त्ती-13-4-2021), गोखुला, पटना के राम नंदन शर्मा के 52 वर्षीय पुत्र उदय प्रसाद शर्मा (इआरएम-260, भर्त्ती-14-4-2021) पालीगंज, पटना के प्रमानंद सिंह के 55 वर्षीय पुत्र कृष्ण नंदन प्रसाद (इआरएम-276, भर्त्ती-14-4-2021), पटना के मुकेश प्रसाद के 58 वर्षीय पत्नी उषा देवी (इआरएम-280, भर्त्ती-15-4-2021), दानापुर,पटना के ज्ञानेन्क्त साह की 72 वर्षीय पत्नी रीता देवी (इआरएम-282, भर्त्ती-15-4-2021), कंकड़बाग,पटना के अलख बिहार प्रसाद के 63 वर्षीय पुत्र ए-पी-सिन्हा (इआरएम-02, भर्त्ती-15-4-2021), इंदिरा नगर, पोस्टल पार्क, पटना के स्व- दिनेश प्रसाद के 61 वर्षीय पत्नी अनुनिमा सिन्हा (इआरएम-08, भर्त्ती-16-4-2021) शामिल हैं।

फुलवारीशरीफ से आससे के अनुसार पटना एम्स में शुक्रवार को 3 मरीजो की मौत कोरोना से हो गयी, जिनमे सभी तीनों मृतक पटना के ही रहने वाले हैं।

एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पटना के पोस्टल पार्क के रहने वाले 37 वर्षीय कुमार दिवाकर, पटेल नगर के केसरी नगर निवासी 60 वर्षीय मुसाफिर पासवान, जबकि कोईरी टोला पटना के 28 वर्षीय निशांत कुमार की मौत कोरोना से हो गयी है। वहीं शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 32 नये कोरोना पॉजीटिव मरीजों को भर्ती किया गया है, जिसमें मुजफरपुर, पटना, गया, वैशाली, भागलपुर, नालंदा, झारखंड के मरीज शामिल हैं।

इसके अलावा एम्स में 7 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके अलावा शुक्रवार शाम कुल 167 मरीज एडमिट थे जिनका कोरोना वार्ड में इलाज किया जा रहा है।