पटना

नालंदा में कोविड वैक्सीनेशन की बढ़ी रफ्तार 


      • जिले के 2073309 लोगों को पहला और 1804174 लोगों को दिया जा चुका है कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज
      • अब तक 39746 लोग ले चुके है प्रीकॉशन डोज
      • 12 से 14 आयु वर्ग के 56193, 15 से 18 आयु वर्ग के 158020 पहला और 146425 ले चुके है दूसरा डोज

बिहारशरीफ। कोविड केस देश के दूसरे प्रदेशों में बढ़ा है, जिससे कोविड के चौथी लहर की संभावना की आशंका लगाई जा रही है। हालांकि इसको लेकर अलग-अलग विशेषज्ञों की अलग-अलग राय आ रही है। कई प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञों ने यह दावा किया है कि देश में कोरोना के केस बढ़े जरूर है लेकिन यह चौथी लहर का रूप नहीं लेगा। लेकिन राज्य सरकार एहतियातन कई महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिसके तहत बीते कल कैबिनेट की बैठक में बिहार में 18 से 59 वर्ष के लोगों को फ्री में टीका का बूस्टर डोज  देने का निर्णय लिया गया है।

इस आलोक में नालंदा जिले में भी वैक्सीनेशन की रफ्रतार बढ़ाई गयी है। जिले में अब तक 12 साल से अधिक उम्र वाले 84.56 फीसदी लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। जिले में इस आयु वर्ग के 2451958 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य है, जिसके विरुद्ध 2073309 लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है। जबकि 1804174 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी दिया जा चुका है।

12 से 14 आयुवर्ग के लोगों को भी पहला डोज देने का काम तेजी पर है। जिले में इस आयु वर्ग के 152022 बच्चे को इस डोज के लिए चिन्हित किया गया है, जिसके विरुद्ध 56193 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है जो लक्ष्य का 36.96 फीसदी है। इसी प्रकार 15 से 18 आयु वर्ग के 223589 लोगों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया, जिसमें 158020 यानी 70.67 फीसदी लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है। इस आयु वर्ग के 110749 लोगों को दूसरा डोज भी दिया जा चुका है।

इन सब के अलावे 60 से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन का प्रीकॉशन डोज भी दिया गया है। इस आयु वर्ग के जिले में 114362 लोगों को प्रीकॉशन डोज देना था, जिसके विरुद्ध 39746 यानी कि लक्ष्य का 34.75 फीसदी लोगों को प्रीकॉशन डोज दिया जा चुका है।

इस प्रकार जिले में 12 साल से अधिक आयु वर्ग के अब तक 2451958 के लक्ष्य के विरुद्ध 2073309 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है जो कि लक्ष्य का 84.56 फीसदी है। इसी प्रकार 1804174 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है।