-
-
- एक दिन में 57 लोग मिले संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 207
- 01 से 10 अप्रैल तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 217
- अलग-अलग क्षेत्रों में बनाया गया 50 माइक्रो कंटेनमेंट जोन और 2090 लोगों का जांच के लिए लिया गया सैंपल
-
बिहारशरीफ (आससे)। शनिवार को जिले में कोरोना कहर बनकर बरपा। एक दिन में जिले में 57 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसके बाद जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरटीपीसीआर जांच में 35 लोग संक्रमित मिले है, जबकि रैपिड एंटीजन किट से हुई जांच में 22 लोग संक्रमित मिले है।
09 अप्रैल तक जिले में 172 कोरोना पॉजीटिव केस था जो अब बढ़कर 207 हो गया है, जिसमें दो लोग इंस्टीच्यूशनल आइसोलेशन में है। 9 अप्रैल की रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव केसों में 13 लोग दूसरे जिले के थे। हालांकि शनिवार को जो रिपोर्ट आरटीपीसीआर में आया है उसमें पॉजीटिव लोगों की संख्या दूसरे जिलों का भी हो सकता है, क्योंकि विम्स में अन्य जिले के रोगियों का भी सैंपल जांच होता है।
कोविड पर प्रभावकारी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रखंडवार कंटेनमेंट जोन की सूची जारी की है। सबसे अधिक माइक्रो कंटैनमेंट जोन बिहारशरीफ ब्लॉक में है और इसकी संख्या 18 है, जबकि नूरसराय में 6, हिलसा, हरनौत में चार-चार, सिलाव में तीन, राजगीर, गिरियक में दो-दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन है। कतरीसराय, नगरनौसा तथा सरमेरा प्रखंडों में एक भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन नहीं है। बाकी प्रखंडों में एक-एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन है। इस प्रकार जिले में कुल माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या 50 है।
कोविड पर नियंत्रण के लिए बढ़ाया गया वैक्सीनेशन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर फोकस
कोरोना की बढ़ती रफ़्फ़तार के बीच नालंदा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा ना केवल प्रभावकारी नियंत्रण के लिए जांच का दायरा बढ़ा रही है बल्कि आरटीपीसीआर और ट्रू नेट जांच की संख्या बढ़ाई गयी है। बाहर से आने वाले लोगों पर प्रभावकारी नियंत्रण रखने के साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के साथ-साथ टूरिस्ट स्पॉट से सैंपल उठाया जा रहा है। छोटे-छोटे इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर इस जोन में आने वाले घरों के लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। इसके साथ हीं कोविड वैक्सीनेशन को भी रफ़्फ़तार दी जा रही है। कोविड वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है।
10 अप्रैल को जिला स्वास्थ्य विभाग ने 2577 लोगों को कोविड का वैक्सीन लगाया है, जबकि 45 से 60 आयु वर्ग के 2750 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है। इस प्रकार जिले में अब तक कोविड वैक्सीन का पहला डोज 1 लाख 52 हजार 320 लोगों को दिया जा चुका है जबकि 18510 लोगों को कोविड का दूसरा टीका दिया जा चुका है। इस प्रकार जिले में 1 लाख 70 हजार 830 लोगों को कोविड वैक्सीन दिया जा चुका है।
जिले में कोरोना की रफ्रतार लगातार बढ़ती हीं जा रही है। 01 अप्रैल से 10 अप्रैल तक पॉजीटिव केस पर नजर डाले तो पहली अप्रैल को 9, 02 अप्रैल को पांच, 3 अप्रैल को 11, 4 अप्रैल को पांच, 05 अप्रैल को 16, 06 अप्रैल को 19, 07 अप्रैल को 27, 08 अप्रैल को 48, 09 अप्रैल को 20 तथा 10 अप्रैल को सर्वाधिक 57 पॉजीटिव मामले सामने आये है। इस प्रकार अप्रैल महीने में 217 लोग संक्रमित मिले है, जिसमें कुछ लोग रिकवर भी हुए है।
हालांकि 10 अप्रैल को आरटीपीसीआर से 1420 लोगों का सैंपल जांच किया गया है, जबकि ट्रू नेट से 118 जांच किया गया है। एंटीजन किट के माध्यम से 552 लोगों का सैंपल जांच किया गया है। इस प्रकार 10 अप्रैल को कुल 2090 लोगों का सैंपल कोविड जांच के लिए लिया गया है।