Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

निवेश के लिए तैयार रहें बैंक, अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए भारी निवेश की जरूरत : शक्तिकांत दास


नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों से कहा है वे निजी क्षेत्र को वित्तीय मदद के लिए हमेशा तैयार रहें। उन्होंने कहा कि महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है और इस गति को समय तक बनाए रखने के लिए भारी निवेश की जरूरत होगी। अर्थव्यवस्था में उम्मीद से ज्यादा तेजी का श्रेय मुख्य तौर पर टीकाकरण और कम होते संक्रमण को जाता है। इससे उपभोक्ताओं का विश्वास भी बढ़ा है। त्योहारी सीजन के दौरान भारी मांग ने यह साबित भी किया है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दास ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है। इसके लंबे समय तक कायम रहने की संभावना है।

देश में काफी तेज गति से आगे बढ़ने की क्षमता है। निजी खपत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लगभग 56 प्रतिशत के साथ कुल मांग का सबसे बड़ा हिस्सा है और यह समावेशी, टिकाऊ और संतुलित विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऐसे कई संकेत हैं, जिससे पता चलता है कि त्योहारी सीजन के चलते खपत की मांग में एक बार फिर से बढ़ी है। इससे कंपनियां क्षमता का विस्तार करने, रोजगार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित होंगी। दास ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों पर हाल ही में की गई कर कटौती से खपत को और बढ़ावा मिलेगा।