Latest News खेल

IPL 2022 के लिए ‘प्लान बी’ पर काम कर रही है BCCI,


नई दिल्ली,। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 2022 के सीजन के लिए अभी बहुत कुछ होना है। आइपीएल के नए सीजन की दो नई टीमों को पहले तो अपने 3-3 खिलाड़ी चुनने हैं, जबकि इसके बाद मेगा आक्शन होना है। इसके बाद ही आइपीएल के 15वें सीजन का आयोजन संभव हो पाएगा। हालांकि, इस बीच कोरोना ने फिर से खेलों की दुनिया पर ब्रेक लगाने का काम किया है। बावजूद इसके भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ चाहती है कि आइपीएल 2022 का आयोजन हो, क्योंकि बोर्ड के राजस्व का बड़ा हिस्सा इस लीग से आता है।

बीसीसीआइ ने भले ही रणजी ट्राफी समेत घरेलू सत्र को स्थगित कर दिया है, लेकिन आइपीएल के लिए बीसीसीआइ के पास कई प्लान हैं। प्लान ए ये था कि अगर कोरोना से हालात ठीक रहते हैं तो फिर जिन शहरों की टीमें हैं उन शहरों में टूर्नामेंट का आयोजन होगा, लेकिन मौजूदा हालात इसके लिए गवाही नहीं दे रहे हैं। ऐसे में बोर्ड ने प्लान बी पर भी अमल करना शुरू कर दिया है। प्लान बी ये है कि बीसीसीआइ किसी एक शहर के दो या तीन स्टेडियमों में इसका आयोजन कर सकती है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआइ मुंबई में आइपीएल का आयोजन करा सकती है।