पुलिस को है ये संदेह
अमरावती में बीते माह रात को दुकान बंद कर घर लौट रहे एक 54 साल के केमिस्ट की हत्या कर दी गई। पुलिस को संदेह है कि केमिस्ट ने भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन किया था और इसलिए ही उसकी हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि केमिस्ट ने नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मैसेजिंग प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर किया था। बता दें कि नुपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए। साथ ही इसकी वैश्विक स्तर पर निंदा की गई थी।
21 जून को हुई थी हत्या
उमेश प्रह्लादराव कोल्हे (Umesh Prahladrao Kolhe) नाम के केमिस्ट की 21 जून को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उदयपुर की घटना से एक सप्ताह पहले ही महाराष्ट्र में केमिस्ट की हत्या की गई थी। अमरावती की पुलिस कमिश्नर डाक्टर आरती सिंह ने कहा, ‘केमिस्ट की हत्या मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और इसका मुख्य आरोपी इरफान खान (Irfan Khan, 32) फरार है। इरफान एक NGO चलाता है।’