Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

नेशनल असेंबली का सत्र स्थगित, इमरान खान को फौरी राहत,


इस्लामाबाद, प्रेट्र। विपक्ष के हमले का सामना कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को शुक्रवार को कुछ दिनों की राहत मिल गई। इमरान खान ने दांव चला और नेशनल असेंबली का सत्र स्थगित कराकर अपनी सरकार पर मंडरा रहा संकट फिलहाल टाल दिया है। विपक्षी पार्टियों के भारी विरोध के बीच अविश्वास प्रस्ताव पेश किए बगैर नेशनल असेंबली का सत्र स्थगित कर दिया गया। स्पीकर ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के सांसद खयाल जमां के 14 फरवरी को निधन के कारण 28 मार्च शाम चार बजे तक के लिए सत्र स्थगित किया गया है।

पाकिस्तान संसदीय कन्वेंशन के अनुसार, किसी सांसद के निधन के बाद होने वाली पहली बैठक दिवंगत को उनके साथी सांसदों की ओर से दी जाने वाली श्रद्धांजलि तक सीमित रहेगी। नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी और उपाध्यक्ष आसिफ अली जरदारी समेत प्रमुख विपक्षी नेता भी शुक्रवार बहुप्रतीक्षित सत्र में भाग लेने पहुंचे थे।