Latest News खेल

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ टीम में कुलदीप यादव और उमरान मलिक को जगह,


नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम में चोट के बाद वापसी करने वाले स्पिनर कुलदीप यादव का जिम्बाब्वे दौरा कुछ खास नहीं रहा। वहीं युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी इंटरनेशनल क्रिकेट में छाप छोड़ने में नाकाम रहे। अब चयनकर्ताओं ने इन दोनों समेत कई उभरते क्रिकेटरों को खुद को साबित करने का मौका दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए भारत ए टीम की घोषणा बुधवार को की गई।

भारत की ए टीम न्यूजीलैंड की ए टीम के साथ चार दिवसीय और वनडे मैचों की सीरीज में घर पर खेलने वाली है। न्यूजीलैंड की ए टीम सितंबर में भारत के दौरे पर आने वाली है। इस दौरे पर टीम को तीन चार दिवसीय और इतने ही वनडे मुकाबलों की सीरीज में खेलना है। इस दौरे के लिए बुधवार को चयनकर्ताओं ने चार दिवसीय मुकाबलों के लिए टीम की घोषणा की जबकि वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।

चार दिवसीय मुकाबलों के लिए इंडिया ए टीम

प्रियांक पंचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, रजत पाटिदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, सौरव कुमार, राहुल चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल, अरजन नगवसवाला