Latest News उत्तर प्रदेश बलिया

पंचायत चुनाव के चलते 60 हजार लोगों पर पुलिस की कार्रवाई,


  • बलिया: बलिया जिले में पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर 60 हजार लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है.

पुलिस की कार्रवाई पर उपस्थित होकर मुचलका नहीं भरने वाले 5,200 लोगों के विरुद्ध उप जिलाधिकारी न्यायालय ने वारंट का आदेश जारी किया है जिसमें पुलिस ने 143 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

60 हजार लोगों पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस ने 60 हजार लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है. इन लोगों को उप जिलाधिकारी अदालत में उपस्थित होकर मुचलका भरना होगा कि वह चुनाव में शांति व्यवस्था को भंग नहीं करेंगे.

5200 लोग अदालत में नहीं हुये हाजिर

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई के परिप्रेक्ष्य में 5,200 लोग अदालत में हाजिर नहीं हुए हैं. उप जिलाधिकारी अदालत ने मुचलका न भरने वाले इन सभी लोगों के विरुद्ध वारंट का आदेश जारी किया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.