Latest News नयी दिल्ली पंजाब

पंजाब में कांग्रेस फिर बदल सकती है अध्यक्ष, रवनीत बिट्टू के नाम पर चर्चा


  1. पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि आलाकमान प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का इस्तीफा स्वीकार कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को प्रदेश कांग्रेस की कमान दी जा सकती है. पिछले कुछ दिनों से पंजाब कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. नवजोत सिंह सिद्धू पहले ही अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं. इतना ही नहीं वह एक वीडियो मैसेज जारी कर अपनी नाराजगी खुलकर सामने रख चुके हैं. हालांकि अभी सिद्धू से इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

दरअसल पंजाब में पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की लड़ाई लम्बे समय से जारी है. दोनों ने कई बार एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. सिद्धू के साथ तनातनी के कारण ही कैप्टन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. हालांकि बाद में उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की भी ऐलान कर दिया है. कैप्टन के जाने के बाद भी सिद्धू की राह आसान नहीं हुई. चरणजीत सिंह चन्नी के साथ उनके कई मुद्दों पर मतभेद सामने आए हैं. इसके बाद सिद्धू ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि बाद में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी सिद्धू से मुलाकात की थी, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि वे पद छोड़ने का फैसला वापस ले सकते हैं.