पटना

पटना: अब जेड श्रेणी के सुरक्षा घेरे में होंगे बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी


पटना। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी अब बड़े सुरक्षा घेरे में होंगे। दरअसल, सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की सुरक्षा में अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हवाले कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, गृहमंत्रालय ने राजीव प्रताप रूडी को जेड  श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। अब जब भी बीजेपी सांसद बिहार में होंगे तो उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे। गौरतलब है कि राजीव प्रताप रूडी चार लोकसभा, एक बार राज्यसभा और एक बार विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। साथ ही वह अटल और नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री का भी पद संभाल चुके हैं।

आपको बता दें कि भारत में सुरक्षा का घेरा पांच श्रेणी में बांटा गया है। इसमें पीएम का सुरक्षा घेरा अलग है। भारत में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एसपीजी के जवान हर समय तैनात रहते हैं।  इसके अलावा भारत में जो पांच श्रेणी की सुरक्षा उसमें Z+, Z, Y+, Y और X शामिल है।