पटना

पटना: उच्चतर शिक्षा अभियान को 6.45 करोड़ रुपये जारी


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत छह करोड़ 45 लाख रुपये की राशि जारी हुई है। यह राशि चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के केन्द्रांश मद की है। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान केंद्र प्रायोजित योजना है।

यह राशि प्रावधान के तहत पटना के पटना वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर के वीमेंस कॉलेज, मधेपुर (मधुबनी) के एसपीएस कॉलेज, छपरा के जेपी महिला कॉलेज, मुंगेर के बीआरएम महिला कॉलेज, दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, मोतिहारी के लक्ष्मी नारायण द्विवेदी कॉलेज एवं श्रीनारायण सिंह कॉलेज के खाते में भेजी जायेगी। इस राशि से आधारभूत संरचना तथा गुणवत्ता एवं उत्कृष्टता का विकास होगा।

कॉलेज को मिला स्थायी संबंधन। इस बीच बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के इस्लामिया डिग्री महाविद्यालय को स्नातक पास एवं प्रतिष्ठा स्तर में शैक्षिक सत्र 2021-24 से स्थायी सम्बद्धता प्रदान की गयी है। यह कॉलेज मजफ्फरपुर के शाहपुर कांटी में है। कला संकाय के 17 एवं वाणिज्य संकाय के चार विषयों में कॉलेज को स्थायी सम्बद्धता मिली है।