पटना

पटना एम्स में अब ऑपरेशन थिएटरों में हुई बढ़ोतरी


सोमवार से एम्स में 13 ऑपरेशन थियेटरों ने काम करना शुरू किया

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में कोरोना के अब चंद गिने चुने मरीजो के इलाज रत रह जाने के बाद एम्स प्रशासन ने ऑपरेशन थिएटरों में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है। एम्स में अभी महज सात ऑपरेशन थियेटरों के जरिये मरीजो का इलाज व सर्जरी हो रही थी। एम्स निदेशक डॉ पीके सिंह के निर्देश पर एम्स के तमाम सर्जन और एनेस्थीसिया चिकित्सको के साथ मन्त्रणा की गई। एम्स इमरजेंसी एंड ट्रामा हेड डॉ अनिल कुमार ने बताया कि एम्स में अब कोरोना के मरीजों में दस से भी कम मरीज है।

कोरोना के मामले में कमी और मरीज़ो की परेशानी को देखते हुए एम्स पटना में सोमवार से 13 ऑपरेशन थिएटरों ने काम करना शुरू किया है। इसके लिए एम्स निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब ज्यादा ओटी के काम करने से सर्जरी के मरीजों को बड़ा फायदा होगा। अब ऑपरेशन के लिए एम्स आये मरीजो को लम्बा इन्तेजार नही करना पड़ेगा।