पटना। कोरोना काल में रेमडेसिविर के बाद ऑक्सीजन की मारामारी मची है। इसे लेकर अच्छी खबर आ रही है। केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर के बाद अब ऑक्सीजन का भी कोटो बढ़ा दिया है। मिल रही जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन का कोटा 194 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 210 मीट्रिक टन कर दिया है। इससे सूबे के मरीजों को फायदा मिलेगा। बता दें कि पिछले दिनों रेमडेसिविर का भी कोटा बढ़ाया गया था।
सूबे में वर्तमान में 19 प्लांटों में ऑक्सीजन को लेकर काम हो रहा है। इससे 134 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा सूबे के 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 15 से 20 मीट्रिक टन का क्रायोजेनिक टैंक लगेगा। पीएमसीएच और एनएमसीएच में यह टैंक इसी माह बन जाएगा। जबकि अन्य मेडिकल कॉलेजों में 2 से 3 माह का समय लगेगा। इसके साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद भी की जाएगी।