(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। जिले के 35 स्कूल टीकाकरण केंद्र बनाये गये हैं। टीकाकरण के लिए विद्यालयों का चयन प्रखंड स्तर पर किया गया है। पहले चरण में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का तथा दूसरे चरण में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के टीके लगेंगे।
टीकाकरण केंद्र बनाये गये स्कूलों में पटना सदर के शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कंकड़बाग के रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, पटना सिटी के नारायणी कन्या उच्च विद्यालय एवं राजकीय उच्च विद्यालय, गुलजारबाग के मध्य विद्यालय मृदाहा टोली, मोकामा के मु. लाल आर्य कन्या उच्च विद्यालय, घोसवरी के मध्य विद्यालय कररा, पंडारक के श्रीलक्ष्मी नारायण राजवंश उच्च विद्यालय ढीवर, बाढ़ के मध्य विद्यालय मलाही, अथमलगोला के श्रीफौजदार सिंह उच्च मध्य विद्यालय, बेलछी के महंत रामनारायणपूरी उच्च माध्यमिक विद्यालय सकसोहरा, बख्तियारपुर के मध्य विद्यालय घोसवरी, खुसरूपुर के महादेव उच्च विद्यालय, फतुहा के प्लसटू मुखी मनोहर उच्च विद्यालय, दनियावां के उच्च विद्यालय, संपतचक के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अब्दुल्लाचक, फूलवारी शरीफ के मध्य विद्यालय, मसौढ़ी के गिरिजा कुंवर उच्च विद्यालय, धनरुआ के मध्य विद्यालय, पुनपुन के शहीद रामानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय लखना, पालीगंज के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, दुल्हिन बाजार के वंशीधारी उच्च विद्यालय भरतपुरा, विक्रम के बुनियादी अभ्यासशाला खौरैठा, नौबतपुर के उच्च मध्य विद्यालय अमरपुरा, दानापुर के मॉडर्न मध्य विद्यालय, मनेर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय आदर्शग्राम माधोपुर एवं बिहटा के जी. सी. उच्च विद्यालय रामबाग शामिल हैं।