पटना

पटना: छठ पूजा के लिए पटना में हुआ घाटों का निर्माण


रवि शंकर प्रसाद ने किया घाट और शोलर लाइट्सों का लोकार्पण

पटना (आससे)। पटना में छठ पूजा के लिए घाट निर्माण कराया गया। घाट निर्माण के तहत पुरुष-महिला शौचालय, पाथ-वे, ट्यूबबेल, एप्रोच रोड और सोलर लाइट भी लगावाये गये। इसका लोकार्पण आज केन्द्रीय विधि मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों के पूरा होने से ग्रामीणों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सूर्य उपासना में विशेष सुविधा मिलेगी। मचरी के ग्रामीण इसके निर्माण की मांग लंबे अरसे से कर रहे थे, तो अब साकार रूप तो रही है। रविशंकर प्रसाद ने इन विकास कार्यों का शिलान्यास पिछले ही साल किया था। उनके प्रयास से सीआरएस फंड से सूर्य मंदिर का विकास और जीर्णोंद्धार किया गया।

इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधायक नंद किशोर यादव, भजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार, पटना सदर प्रमुख अमरजीत सिंह, विश्वनाथ भगत, वरुण सिंह, रामजी सिंह, विंदेश्वरी यादव, सत्येन्द्र कुमार सिंह, संजीव यादव, मनोज प्रभकर, रविशंकर सिंह, संतोष यादव, संजीव कुमार, अतुल कुमार जैन, संजीव कुमार और मुकेश पाठक भी मौजूद थे।