पटना

नालंदा: डीएम ने विम्स पावापुरी में निर्माणाधीन ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट का किया निरीक्षण


गिरियक (नालंदा)(संसू)। नालन्दा जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह आज मंगलवार को विम्स पावापुरी पहुंचे। यहां उन्होंने विम्स में निर्माणाधीन ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट का निरीक्षण किया। इस ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट का निर्माण बिहार मेडिकल सर्विसेस एन्ड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पाेरेशन (बीएमएसआईसीएल) द्वारा कराया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए पूर्व में ही भू अर्जन किया गया था। इसके साथ ही सरकार द्वारा विम्स में एक ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट संस्थापित करने की भी स्वीकृति दी गई है, जिसके निर्माण का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

गौरतलब है कि ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट चालू हो जाने से ऑक्सीजन की कमी काफी हद तक दूर हो सकेगा। निरीक्षण के क्रम में प्राचार्य डॉ पीके चौधरी, विम्स अस्पताल के अधीक्षक डॉ ज्ञान भूषण, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सहित निर्माण एजेंसी के अभियंता गण, प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार, सीओ चंद्रशेखर कुमार एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन और विम्स के कई चिकित्सक मौजूद थे ।

बता दें कि ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट जहां लग रहा है उस स्थल का सरकार द्वारा पहले ही अधिकृत किया गया था लेकिन कुछ ग्रामीणों की शिकायत थी कि उनके अधिकृत किये गए जमीन का मुआवजा नहीं मिला था, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने संज्ञान में लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले को जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों के समछ जमीन की मापी अमीन द्वारा कराया गया और ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।