पटना

पटना: तय समय पर नहीं हुए पंचायत चुनाव, तो प्रशासन संभालेगा पंचायतों के काम की जिम्मेदारी


विभाग ने इस दिशा में शुरू की तैयारी

(आज समाचार सेवा)

पटना। बिहार में पंचायत चुनाव अगर समय पर संपन्न नहीं कराया जाता है तो इस बात की संभावना जताई जा रही है कि नगर निकायों की तरह पंचायती राज संस्थाओं में विकास कार्य के लिए प्रशासक की नियुक्ति की जा सकती है। इस बात के संकेत पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने भी दिए हैं। जो ग्रामीण इलाकों की पूरी जिम्मेदारी संभालेगा।

मंत्री सम्राट चौधरी के अनुसार फिलहाल समय पर चुनाव नहीं होने की अवस्था में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि उन संस्थाओं को कैसे चलाया जाए। उन्होंने कहा कि हमने विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।  एडमिनिस्ट्रेटर कौन होगा इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

बता दें बिहार में पंचायत चुनाव में ईवीएम विवाद को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग और मुख्य चुनाव आयोग के बीच हाईकोर्ट में केस चल रहा है। जिसके कारण चुनाव की तारीखों की घोषणा में लगातार देरी हो रही है और इस बात की संभावना कम है कि बिहार में तय समय पर पंचायत चुनाव संपन्न हो सकते हैं। ऐसे में अब दूसरे विकल्प पर भी पंचायती राज विभाग में विचार करना शुरू कर दिया है।