पटना

मोतीहारी: डीएम ने अर्धनिर्मित गैस प्लांट का किया निरीक्षण


मोतिहारी (आससे)। जिलाधिकारी शीषर्त कपिल अशोक ने आज सदर  अस्पताल में  निर्माणाधीन मेडिकल ऑक्सीजन  गैस प्लांट का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्लांट का अधिष्ठापन प्रॉपर गाइडलाइन एव मानक के अनुसार होना चाहिए तथा निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए। जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में संचालित होने वाले दीदी किचन की तैयारियों का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मीनू के अनुसार भोजन तैयार होना चाहिए तथा दक्ष दीदियों द्वारा संचालित कराना होगा। सरकार के निर्देश के आलोक में सदर अस्पताल में जीविका दीदी के द्वारा किचन संचालित किया जाएगा जिसमें मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध होगा यहां से मरीज, मरीज के परिजन एवं डॉक्टर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।

उन्होंने इस किचन की सफाई एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने सदर अस्पताल स्थित भंडार कक्ष का निरीक्षण किया  तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी दवा या सामग्री को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को वितरीत किया जाना है उसको जल्द से जल्द भेज दिया दिया जाए। उन्होंने भंडार कक्ष में लाइट एवं पंखा लगाने का निर्देश दिया।