पटना

पटना: नवजातों में बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा


13 संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग बढ़ते मामलों के लेकर अलर्ट

(आज समाचार सेवा)

पटना। राजधानी पटना के एजी कॉलोनी में एक साल का बच्चा कोरोना संक्रमित मिला। इसके अलावे पटना में कुल 13 कोरोना संक्रमित मिले। दिन-प्रतिदिन पटना में संक्रमितों की मामले बढ़ते जा रहे है। जिसके कारण लोगों का चिंता का सबब बनता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर अलर्ट है। लोग कोरोना की तीसरी लहर से जोड़ रहे है। लोगों को लग रहा है कि दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामले बढऩे के कारण तीसरी लहर की आने की संभावना है।

रविवार को सिविल सर्जन डा. विभा कुमारी ने बताया कि पटना में 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिसमे एजी कॉलोनी में एक साल का बच्चा कोरोना संक्रमित मिला है। इसके साथ ही एजी कॉलोनी में कुल सात लोग कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हडक़प मचा है। वहीं राजधानी के कई इलाकों में भी कोरोना संक्रमित मिले है। जिसमें दीघा, बोरिंग कैनाल रोड, पंचमुखी मंदिर, अशियाना एवं पटेल नगर में भी कोरोना संक्रमित मिले है। उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ रहे मामले शादी-व्याह में लोग बिना मास्क के ही जा रहे है। इसलिए, कोरोना के मामले बढ़ रहे है।