पटना। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप देश भर में देखने को मिल रहा है। कोरोना मरीजों के इलाज और संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से तमाम उपाए किये जा रहे हैं। बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू का एलान किया है। शाम छह से सुबह छह बजे तक किसी को भी अनावश्यक घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। इसी के मद्देनजर आज बिहार डीजीपी एसके सिंघल और गृह सचिव पटना के सड़कों पर उतर गए। और नाइट कर्फ्यू को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।
बिहार में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद पुलिस ने नाइट कर्फ्यू में सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। बिहार के गृह सचिव चैतन्य प्रसाद और डीजीपी एसके सिंघल ने खुद राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में दौरा किया। दोनों अधिकारियों ने पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा के साथ पटना सिटी के सुलतानगंज, आलमगंज, खाजेकलां और चौक थाना के इलाकों में हालात का जायजा लिया। स्थिति को देखने के बाद वरीय अधिकारियों ने नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने का निर्देश अफसरों को दिया है।
आपको बता दे कि बिहार में लगातार कोरोना बेकाबू होते जा रहा है। बिहार के सभी जिलों में कोरोना बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है। रोजाना कोरोना के हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, संक्रमण के जद में आकर मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बिहार में कोरोना संक्रमित का चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है।