पटना। बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना के मामले लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इसके अलावा दवाइयों और ऑक्सीजन की भी समस्या बढ़ती जा रही है। इसी बीच ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) ने अपना खुद का ऑक्सीजन प्लांट शुरू कर दिया है। यह मरीजों के लिए राहत की खबर है। राज्य में ऑक्सीजन सप्लाई लगातार बहाल करने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में पीएमसीएच के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया है।
अस्पताल के अधीक्षक आई एस ठाकुर ने इस प्लांट का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट से फिलहाल केवल 50 सिलेंडरों को रोजाना भरा जा सकता है। आपातकाल की स्थिति में पीएमसीएच को दूसरे प्लांट पर आश्रित नहीं रहना होगा। जल्द ही लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो जाएगा। इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि एक महीने में दो और ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाएंगे। इसके बाद मरीजों के इलाज के लिए बाहर से ऑक्सीजन मंगवाने की जरूरत नहीं होगी। पीएमसीएच में फिलहाल मरीजों के इलाज के लिए 800 से 900 ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ती है। लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने पर रोजाना 2000 से 2500 सिलेंडर भरे जा सकेंगे। इससे जरूरत पड़ने पर हम दूसरे अस्पतालों की भी मदद कर पाएंगे।