महिला उद्यमी मेले का उद्घाटन, लगाये गये 160 स्टॉल
पटना (आससे)। महिला विकास निगम जीविका एवं बिहार महिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में महिला उद्यमियों द्वारा उत्पादित सामग्रियों की बिक्री एंव प्रदर्शनी गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में लगायी गयी। इस अवसर पर राज्य के समाज कल्याण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने उद्घाटन करते हुए कहा कि बिहार को हिंसा एवं भयमुक्त बनाने हेतु और अधिक कार्य करने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि महिला कॉलेज एंव इंटरमीडिएट विद्यालयों को रोजगार देने हेतु विस्तृत रूप से कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है। इसके लिए व्यापक आंकड़े एकत्रित का निर्देश दिये गये। उन्होंने पूरा स्टॉलों का भ्रमण किया और सभी स्टॉलों के बारे में जानकारी ली। सभी सामग्रियों की बारीरिकों से जाना।
मेला में कुल १६० स्टॉल लगाये गये है, जिनमें ५० स्टॉल जीविका, ७० स्टॉल बिहार महिला उद्योग संघ एवं ३० स्टॉल महिला विकास निगम के द्वारा लगायी गयी है। बच्चों के साथ आने वाली माताओं को मेला घूमने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए मेला में पालनाघर भी बनाया गया है। जो बच्चों को काफी आकर्षित कर रहा है।
मेला में होम डेकोरेशन, खाने-पीने का साम्रगी, खादी एवं करघा पर बूने हुए वस्त्र, कालीन, पीतल एवं तांबे के बर्तन, रेशम की साडिय़ा, कुर्ती, दुपट्टा आदि का स्टॉल लगाया है। यह मेला पांच दिवसीय है। जो १८ जनवरी चल चलेगा। मेला में प्रवेश निशुल्क है। सुबह १० बजे खुलेगा और शाम ७ बजे तक चलेगा। मेला मे जो व्यक्ति मास्क पहनकर आयेंगे, उन्हे ही प्रवेश करने दिया जायेगा। इसके साथ ही सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन अति आवश्यक है।
मेला में समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद, महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक हरजोत कौर सहित कई लोग उपस्थित थे।