पटना (आससे)। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के आठवें चरण की समयावधि में विस्तार किया गया है। आवेदन की तिथि 8 अप्रैल से बढ़ाकर 23 अप्रैल किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए अब 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने शतप्रतिशत आवेदन प्राप्त करने की दिशा में कार्रवाई करने के लिए सभी जिलों के जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया है।
परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि कोराना या अन्य कारणों से जो इच्छुक आवेदक आवेदन करने से वंचित रहे गए थे उन्हें आवेदन करने का एक और सुनहरा मौका दिया गया है। परिवहन सचिव श्री अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित समयावधि के अंदर आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत अब तक कुल 35 हजार से अधिक लाभुकों को अनुदान देकर रोजगार से जोड़ा गया है। आठवें चरण में विभिन्न जिलों में अब तक कुल 8484 आवेदकों ने आवेदन दिया है। सबसे अधिक आवेदन 578 आवेदन अररिया जिले से प्राप्त हुए हैं। आठवें चरण में अब तक बक्सर से 448 और सहरसा से 437 आवेदन प्राप्त हुए हैं।