पटना

पटना में कोक एजेंसी से शराब बरामद


सात गिरफ्तार, होम डिलीवरी की मिली थी सूचना

(निज प्रतिनिधि)

पटना। शराब के खिलाफ पटना पुलिस का अभियान का दायरा लगातार बढता ही जा रहा है। पटना पुलिस लगातार छापामारी मे जुटी है। लोग पकडे जा रहे है अवैध शराब बरामद किये जा रहे है इसी कडी मे पटना पुलिस ने दीघा स्थित एक बीजेपी के नेता के कोलाकोला एजेंसी पर छापामारी कर १७ बोतल विदेशी शराब बरामद करते हुए मौके से ७ लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। हालाकि मौके का लाभ लेते हुए बीजेपी नेता व एजेंसी का मालिक फरार हो गया है वही पटना पुलिस कोकाकोला एजेंसी को सील कर दिया है।

बुधवार देर रात दीघा के थानेदार राजेश कुमार को सूचना मिली कि बीजेपी नेता व कोकाकोला एजेंसी के मालिक निलेश मुखिया के कोकाकोला गोदाम में शराब पार्टी चल रही है। काफी सारे लोग वहां हैं। इसी सूचना के बाद डीएसपी विधि व्यवस्था संजय कु मार सिंह के नेतृत्व मे  थानेदार  दीघा राजेश कु मार सिन्हा ने दलबल के साथ छापामारी किया। छापामारी के दौरान मौके पर मौजूद सात लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ही निलेश मुखिया मौके का लाभ लेते हुए फरार हो गया है।

जिन सात लोगो को गिरफ्तार किया गया है उनमें फॅरार निलेश मुखिया का अंगरक्षक गुरमुख सिंह पिता रघुबीर सिंह साकिन बारा थाना टीबर जिला गुरूदासपुर पंजाब वर्तमान कुर्जी कोठिया विकास नगर केदार साव के मकान मे किरायेदार, मो. वारिस पिता मो.सुहैल साकिन कुर्जी मगध कॉलोनी चश्मा सेंटर गली थाना दीघा, दिलीप राय पिता स्व रामबाबू यादव साकिन कुर्जी मगध कॉलोनी चश्मा गली थाना दीघा, अखिलेश कु मार पिता रामशीष राय साकिन दीघा पाटलीपुत्रा थाना दीघा, नीरज कुमार पिता रामअनुग्रह नारायण सिंह साकिन कृति नगर कंकडबाग थाना अगमकुआं,पंकज कु मार पिता मनोज पासवान साकिन कुर्जी मोड गेट नबर ६५ के सामने थाना दीघा, रोहित कु मार पिता रामजी राय साकिन कुर्जी मगध कॉलोनी चश्मा सेंटर गली थाना दीघा है।

पुलिस ने छापामारी के दौरान कुल १७ बोतल विदेशी शराब बरामद किया है जिसमे रॉयल स्टेग और हण्ड्रेड पाईपर ७५० एमएल के कु ल १६ बोतल, इम्पेरियल ब्लू और रॉयलसन ३७५ एमएल के ३ खाली बोतल,१० प्लास्टिक का खाली ग्लास, ८मोबाइल, ४ हैण्ड वांच और नगद ११३० रूपये बरामद किया गया है। दीघा थानेदार के मुताबिक बीजेपी नेता निलेश मुखिया की पत्नी इसी इलाके से वार्ड पार्षद है और पिछले दिनों उन्होंने पटना में डिप्टी मेयर का चुनाव भी लड़ी थी लेकिन हार गयी थी। पुलिस ने छापेमारी का पूरा वीडियो तैयार करवाया है।

शराब मामले में हुई पुलिस की यह कार्रवाई का मामला काफी हाई प्रोफाइल है। इस कारण डीएसपी विधि व्यवस्था खुद इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं। गुरुवार को वो दीघा थाना भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि टीम की पड़ताल में कई महत्वपूर्ण बातें सामने आई। कोल्ड ड्रिंक एजेंसी के नाम पर लंबे वक्त से निलेश विदेशी शराब को दूसरे राज्यों से मंगवा रहा था। अपने गोदाम में स्टॉक करवा रहा था। फिर यहां से वो बड़े-बड़े लोगों के पास उसकी होम डिलीवरी करवाता था। इस मामले में दीघा थाना में  कांड संख्या ७०८-२१ दिनाक २५नवम्बर  २०२१ धारा ३०ए ,३७-१, ३७-१, ३७-२, २२-१११ और ४१-१ मद्य निषेध एव उत्पाद अधिनियम २०१८ के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।