पटना

पटना में चाकू मारकर युवक की हत्या


पटना। अपराधियों ने कंकड़बाग इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि अपराधियों ने युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, हत्या की घटना से लोग गुस्से में हैं।

आज रविवार को होलिका दहन है और कल सोमवार को होली है। लेकिन इससे अपराधियों को कोई मत​लब नहीं है। लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।।ताजा मामला राजधानी पटना का है। सूत्रों के अनुसार, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास युवक झाड़ियों में फेंका हुआ शव मिला है। हालांकि, मृतक की अभी पहचान नहीं हुई है।

पुलिस को मृतक युवक के पास से मोबाइल का पावर बैंक मिला है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। बता दें कि मधेपुरा में भी आज सुबह युवक की हत्या अपराधियों ने कर दी है।