(आज समाचार सेवा)
पटना। बिहार में कोरोना का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। एक सप्ताह पहले तक सौ के नीचे आने वाला आंकड़ा अब प्रतिदिन हजार के पार है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार पिछले २४ घंटो में १५२७ पॉजिटिव केस आये है। सूबे में एक्टिव केसों की संख्या बढक़र ५९२७ हो गया है जबकि पटना लगातार कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। बुधवार को पटना में ५२२ नए पॉजिटिव केस आये है। पटना में एक्टिव केसों की संख्या बढक़र २५९२ हो गई है।
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ो के मुताबिक अरवल ३३, औरंगाबाद ३१, बेगुसराय २७, भागलपुर ७८, भोजपुर ३९, दरभंगा १४, ईस्ट चंपारण १९, गया १२८, गोपालगंज ३१, जहानबाद ६८, कैमूर १३, लखीसराय १४, मधेपुरा २१, मधुबनी १८, मुगेंर ३२, मुजफ्फरपुर ७४, नालंदा २२, नवादा २१, पटना ५२२, पूर्णिया २३, रोहतास ३४, रोहतास ३४, सहरसा ३०, समस्तीपुर १३, सारण ३३, शेखपुरा १७, शिवहर ३, सीतामढी १४, सीवान ३२, वैशाली २८ और वेस्ट चंपारण मे २८कोरोना के नए मरीज मिले है।
पीएमसीएच, एनएमसीएच व एम्स में बना कंट्रोल रूम
बढ़ते कोरोना को देखते हुए पीएमसीएच, एनएमसीएच तथा एम्स में कंट्रोल रुम बनाया गया है। पीएमसीएच अवस्थित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0612 2304104 है जो राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर में कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष अनवरत कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में वरीय नोडल पदाधिकारी स्थापना उपसमाहर्ता पटना को एवं अस्पताल समन्वयक के रूप में डॉ अजय अरूण की तैनाती की गई है। तीन पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
एनएमसीएच पटना के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 2630104 है जो आई बैंक के ऊपरी तल्ला पर बीएमएसआईसीएल के कार्यालय में कार्यरत रहेगा। वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पटना सिटी तथा अस्पताल समन्वयक के रूप में डॉ मनोहर लाल एसहायक प्राध्यापक पैथोलॉजी हैं। तीन पाली में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एम्स पटना का नियंत्रण कक्ष 2451245 है। वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय उपसमाहर्ता श्री इश्तियाक अजमल हैं। तीन पाली में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।