पटना (आससे)। राज्य में शनिवार को 195 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। राज्य में 59,031 सैंपल की कोरोना जांच की गयी। राज्य के 38 में 33 जिलों में नये संक्रमित मिले हैं। पटना में सर्वाधिक 80 और शेष 32 जिलों में दस से कम संक्रमित मिले। विभाग के अनुसार राज्य में वर्तमान में कोरोना के 1115 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटे में 78 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हो गए, जबकि दो संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.98 फीसदी है। एक दिन पूर्व राज्य में 211 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी थी। वहीं, गुरुवार को यह संख्या 258 थी।
विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना से अबतक 2,64,604 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं और इनमें 2,61,917 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 1571 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 2 करोड़ 34 लाख 85 हजार 865 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है।