पटना

पटना: लाखों प्रारंभिक शिक्षकों को दो माह का वेतन तीन दिन में


जारी हुई 17 अरब 64 करोड़ 67 लाख 10 हजार 664 रुपये की राशि

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में लाखों प्रारंभिक शिक्षकों के दो माह के वेतन के लिए 17 अरब 64 करोड़ 67 लाख 10 हजार 664 रुपये की राशि जारी हुई है। इस राशि से शिक्षकों को गत दिसंबर एवं जनवरी के वेतनादि का भुगतान होगा।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने राशि जारी करने के साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले में पूर्व से उपलब्ध राशि का अपने स्तर से समीक्षा करते हुए शिक्षक वेतन हेतु पूर्व के निर्देशों का अनुपालन करते हुए तीन  दिनों के अंदर शिक्षकों के खाते में राशि  भेजना सुनिश्चित करें।

जारी हुई 17 अरब 64 करोड़ 67 लाख 10 हजार 664 रुपये की राशि में एक अरब 10 करोड़ एसएसए-जेनरल मद से एवं 16 अरब 54 करोड़ 67 लाख 10 हजार 664 रुपये जीओबी मद से शामिल हैं।