(आज समाचा रसेवा)
पटना। भारत सरकार द्वारा दिसंबर 2020 के प्रभाव से पटना शहर को ओडीएफ प्लस घोषित कर दिया गया है। सरकार द्वारा पटना नगर निगम क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त घोषित करते हुए का ओडीएफ प्लस का सर्टिफिकेट दिया गया है। अब पटना नगर निगम की तैयारी शहर को गार्बेज फ्री सिटी का टैग दिलाने की है। पटना नगर निगम द्वारा अन्य दो श्रेणी हेतु निर्धारित मापदंडों को पूरा कर आवेदन करने की रणनीति तैयार की जा रही है।
विदित है कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहरों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। अपशिष्ट प्रबंधन के आधार पर शहरों को गार्बेज फ्री सिटी के अंतर्गत शहरों को 1 स्टार सिटी, 3 स्टार सिटी, 5 स्टार सिटी एवं 7 स्टार सिटी की श्रेणी में शामिल किया जाता है। ओडीएफ प्लस घोषित होते ही पटना नगर निगम द्वारा 3 स्टार सिटी सर्टिफिकेट हेतु आवेदन की तैयारी की जा रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 हेतु तय मापदंडों के अनुसार ओडीएफ प्लस शहरों को 300 अंक प्राप्त एवं 3 स्टार सिटी शहरों को अतिरिक्त 600 अंक दिए जाते हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत सर्टिफिकेशन हेतु विभिन्न श्रेणी में कुल 1800 अंक निर्धारित हैं। पटना नगर निगम द्वारा मापदंडों एवं प्रक्रियाओं को ससमय पूर्ण कर कम से कम 900 अंक प्राप्त करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विदित है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत शहरों के लिए स्टार रेटिंग हेतु 28 जनवरी तक आवेदन करना अनिवार्य है।