पटना

मुजफ्फरपुर: बाढ़ के पूर्व बागमती और लखनदेई नदी के तटबंध निर्माण व मरम्मती को राजस्व मंत्री ने की मुख्य सचिव से बात


मुजफ्फरपुर। लखनदेई नदी का तटबंध आठ  किलोमीटर में निर्माण एवं  बाढ़ को देखते हुए बागमती बांध की सुरक्षा पर निगरानी को लेकर  वर्चुअल संवाद में राजस्व भूमि सुधार मंत्री सह औराई के भाजपा विधायक रामसूरत राय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के मुख्य सचिव एवं ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव से बात की।

बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने मुख्य सचिव एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव से बातचीत करते हुए औराई, कटरा, मीनापुर, बोचहा समेत अन्य प्रखंडों के ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा जितना कार्य लंबित है उसे अविलंब पूरा कराने की सलाह दी। मंत्री ने जजुआर से लखनपुर टूटी हुई सड़क, पुलिया के निर्माण, गरहा से अमनौर सड़क का लंबित कार्य को पूरा करने की बात इन अधिकारियों को कही।

बाढ़ से संबंधित लखनदेई नदी के तटबंध औराई कटरा क्षेत्र में जो आठ किलोमीटर क्षेत्र में आता है। उस तटबंध को यथाशीघ्र बाढ़ से पूर्व मरम्मत कराने का निर्देश दिया। वहीं बागमती बांध पर कड़ी निगरानी हेतु एवं क्षतिग्रस्त स्थानों को चिन्हित करते हुए कार्य कराने की बात कही गयी।